Home » तैरकर चांपी जलाशय पार करना पड़ा भारी, डूबे ग्रामीण की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम
छत्तीसगढ़

तैरकर चांपी जलाशय पार करना पड़ा भारी, डूबे ग्रामीण की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

रतनपुर। बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चपोरा स्थित चांपी जलाशय में गांव का रहने वाला छहुरा यादव पिता कार्तिक राम यादव 62 चांपी जलाशय में डूब गया। जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।

मिली जानकारी के अनुसार लापता छहुरा यादव रोजान ही जलाशय को तैरकर पार करता था और दूसरे किनारे पर जाता था। मंगलवार को भी वह जलाशय को तैरकर पार कर रहा था। इसी दौरान डूब गया। जलाशय के किनारे उसके कपड़े मिले हैं। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली, एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया। लापता ग्रामीण की तलाश की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि ग्रामीण का सामना मगरमच्छ से तो नहीं हो गया।

Search

Archives