कोरबा। राजस्व निरीक्षक अश्वनी राठौर और पटवारी धीरेंद्र लाटा को कोर्ट ने जमानत दे दी है। है। सूत्रों की मानें तो दोनों को 25- 25 हजार की बॉन्ड पर रिहा करने का जज ने फैसला सुनाया है।
बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने काम के बदले दाम मांगने वाले राजस्व निरीक्षक अश्वनी राठौर और पटवारी धीरेन्द्र लाटा को रिश्वत लेते रंगे हाथो 20 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया था। दो महीने बाद आज कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 25 – 25 के बॉण्ड पर रिहा करने का आदेश दिया है।