महाराष्ट्र /पुणे । पहली मंजिल की पार्किंग में खड़ी कार दीवार तोड़ते हुए अचानक नीचे गिर गई। इससे हड़कंप मच गया। दरअसल कार चालक ने रिवर्स गियर लगाया और कार दीवार को तोड़ते हुए पहली मंजिल से नीचे गिर गई। सुखद पहलू ये रहा कि घटला में किसी को भी चोट नहीं आई है। मामला पुणे के विमाननगर इलाके के शुभ अपार्टमेंट का है।
बताया जा रहा है कि पहली मंजिल की पार्किंग में कार खड़ी कर रहे ड्राइवर ने गलती से रिवर्स गियर लगा दिया, जिससे कार पहली मंजिल की दीवार तोड़ते हुए नीचे गिर गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावहता देखी जा सकती है। पूरा मामला पुणे के विमाननगर इलाके के शुभ अपार्टमेंट का बताया जा रहा है।
पुणे
पुण्यातील विमाननगर पतीसरातील थरारक घटनेचा cctv समोर
दुसऱ्या मजल्यावरील पार्किंगमधील कार पुढं घेण्याऐवजी चुकून मागे घेतली असता ती खाली पडली
सुदैवाने यामध्ये कोणालाही गंभीर इजा झाली नाही
ही घटना विमाननगर परिसरातील शुभ अपार्टमेंट येथे रविवारी सकाळी 10 वाजता घातली आहे… pic.twitter.com/wEmCNK8Lxb
— Rahul Kulkarni (@RahulAsks) January 22, 2025
कार के नीचे गिरते ही आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ड्राइवर को कार से बाहर निकाला। जिस वक्त पहली मंजिल से कार नीचे गिरी, उस वक्त नीचे से एक सफेद रंग की कार भी अपार्टमेंट में अंदर की तरफ गई थी। अगर सफेद रंग की कार ठीक नीचे होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, सुखद पहलू ये रहा कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।