बिलासपुर। पुलिस ने चोरी के मामले में मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। चोरी के बाद से युवक फरार था, वह नागपुर में रह रहा था। वहीं चोरी के गहनों व नगदी को मां पास छोड़ गया था जिसे मां ने छिपाकर रख दिया था।
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपी युवक नागपुर से होली मनाने यहां आया हुआ है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को दबोच लिया। उसने चोरी के गहनों व नगदी को मां के पास छिपाकर रखा था। मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है।
टीआई परिवेश तिवारी ने जानकारी दी कि मंगला में रहने वाले दीपक तिवारी बीते 28 जनवरी को किसी काम से बाहर गया था। इस दौरान चोरों ने उनके सूने मकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए नगदी और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली थी। उनकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदेही युवक नजर आया था। उसकी पहचान कर पुलिस ने उसके घर में दबिश दी, लेकिन युवक फरार मिला। होली का त्यौहार मनाने युवक नागपुर से अपने घर आया था। पुलिस को संदिग्ध युवक के आने की भनक लग गई थी। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उसके घर में दबिश दी। मां-बेटे दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
