इंदौर। सुंदर आंखों की वजह से वायरल हुईं मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया है। मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचती थी, जिनका वीडियो वायरल होने के बाद वो पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ने पर अपने चाहने वालों को खास मैसेज दिया है। मोनालिसा मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं, जहां वो वापस लौट गईं।
दरअसल, मोनालिसा की सुंदरता देख उनके साथ सेल्फी लेने के लिए महाकुंभ की भीड़ काफी दबाव बनाने लगी थी। इससे मोनालिसा कई बार परेशान भी हो जाती थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था।
पोस्ट में लिखा- अब अगली बार मिलेंगे
अब उन्होंने महाकुंभ छोड़ने पर एक पोस्ट किया है। मोनालिसा ने लिखा, परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है। हो सके तो अगले साही स्नान तक प्रयागराज महाकुंभ में वापस मिलते हैं। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।