Home » बुजुर्ग माता-पिता के साथ मारपीट करने वाला आरोपी पुत्र गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा

बुजुर्ग माता-पिता के साथ मारपीट करने वाला आरोपी पुत्र गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। ग्राम कर्रा में बुजुर्ग माता-पिता के साथ मारपीट करने वाले आरोपी पुत्र प्रेम सागर को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पिता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

पीड़ित पिता रामाधार कश्यप ने नवागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज थी कि मंगलवार की रात करीबन 11.30  बजे घर पर पूरा परिवार था, तभी उनका बेटा प्रेम सागर उर्फ गोलू कश्यप नशे में धुत होकर घर आया और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। उन्होंने कहा कि अभी पैसा नहीं है। घर में बहन को देखने आने वाले हैं। शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज करने लगा। जान से मारने की नीयत से हाथ-मुक्के से मारपीट की जिससे चोट आई। वहीं बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी शांति देवी, बेटी भारती, सरस्वती पुष्पा को गाली-गलौज कर दांत से काट दिया और सभी से मारपीट की है।

नवागढ़ थाने में प्रेम सागर उर्फ गोलू कश्यप के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रेम सागर उर्फ गोलू कश्यप को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर मारपीट कर चोट पहुंचने का जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives