Home » प्रेमी संग फरार हुई 4 बच्चों की मां , बेटी की शादी के पैसे भी साथ ले गई, थाने के चक्कर काट रहा पति
मध्यप्रदेश

प्रेमी संग फरार हुई 4 बच्चों की मां , बेटी की शादी के पैसे भी साथ ले गई, थाने के चक्कर काट रहा पति

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 4 बच्चों की मां अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला का प्रेमी उसका रिश्तेदार ही है, जिसके साथ वह अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किए पैसे भी लेकर भाग गई। वहीं पत्नी की बेवफाई के बाद युवक थानों के चक्कर काट रहा है।

बताया जा रहा है कि रामदेवी का उसके ही रिश्तेदार के साथ अफेयर चल रहा था। पति राजाराम श्रीवास 9 साल से दिल्ली में काम कर रहा था। हाल ही में वह घर आया था। तभी महिला ने बाहर चलने का प्लान बनाया था। बीते गुरुवार सभी बस स्टैंड पहुंचे थे। इस बीच पत्नी ने बच्चों को टॉयलेट ले जाने के लिए कहा।

बहाना बनाकर रफूचक्कर हुई पत्नी

पति जैसे ही दूसरी तरफ गया, इधर महिला रफूचक्कर हो गई। इधर लौटते ही पत्नी नहीं मिली तो उसे धोखेबाजी का शक हुआ। जिसके बाद कोतवाली थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि वह 24 हजार रुपए नकद और अपने खाते में रखे 50 हजार रुपए भी ले गई है। यह पैसे उसने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किए थे। इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है।

Search

Archives