Home » महाकुंभ भगदड़ : हादसे के जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज, पुलिसकर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई
उत्तर प्रदेश

महाकुंभ भगदड़ : हादसे के जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज, पुलिसकर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई

हाल ही में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान हुई एक भगदड़ में कई लोगों की जानें गईं और कई घायल हो गए थे। इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन हुए भगदड़ मामले में सरकार ने घटना की जांच के लिए एक विशेष समिति बनाई है, जो हादसे के कारणों की गहरी जांच करेगी। सरकार का कहना है कि भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं में यदि कहीं कोताही पाई जाती है, तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Search

Archives