Home » अमिताभ बच्चन ने फैंस से की मुलाकात, तोहफे में दिया टी-शर्ट
मनोरंजन

अमिताभ बच्चन ने फैंस से की मुलाकात, तोहफे में दिया टी-शर्ट

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन हर रविवार अपने घर के बाहर फैंस से मिलते हैं। उनका अभिवादन करते हैं, साथ ही उन्हें उपहार में कुछ देते हैं। इस रविवार भी बिग बी ने अपने फैंस के रविवार को खास बना दिया है। उनके संडे रिचुअल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हर रविवार की तरह कल भी जलसा के बाहर सैकड़ों प्रशंसक जमा हुए और बेताबी के साथ बिग बी की एक झलक का इंतजार करने लगे। आखिरकार जलसा से बाहर आकर बिग बी ने फैंस से मुलाकात की। अभिनेता की एक झलक पाते ही फैंस उत्साहित हो गए, फैंस के चहरे पर मुस्कान देख बिग बी गदगद हो गए और उनकी ओर हाथ हिलाते हुए अपनी उत्सुकता जाहिर की।
फैंस को दिया टी शर्ट का तोहफा – हर रविवार को बिग बी की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों प्रशंसक अमिताभ बच्चन के आवास के बाहर इकट्ठा होते हैं और पिछले 40 वर्षों से अमिताभ बच्चन भी अपने प्रशंसकों से जरूर मिलते हैं। इस संडे दर्शन पर भी अमिताभ ने फैंस से मुलाकात की और तोहफे में उन्हें टी शर्ट भी दी।

Search

Archives