Home » AAP का भाजपा व दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप, पार्टी का दावा- चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस भाजपा की कर रही मदद
दिल्ली-एनसीआर

AAP का भाजपा व दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप, पार्टी का दावा- चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस भाजपा की कर रही मदद

नई दिल्ली। AAP ने एक बार फिर से भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। पार्टी का दावा है कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस भाजपा की मदद कर रही है। इनकी शिकायत करने पर पीड़ित के खिलाफ ही दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग कार्रवाई कर रहा है।

आप नेता मनीष सिसोदिया, मुख्यमंत्री आतिशी और दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि कालकाजी, जंगपुरा और राजेंद्र नगर विधानसभा में सोमवार की रात भाजपा के लोगों ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। इन्हें कैमरों में कैद करने वालों के साथ मारपीट की घटना हुई। शिकायत करने पर मुख्यमंत्री के खिलाफ ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग भाजपा की मदद कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि चुनाव आयोग को पूरे देश में सराहा जाता था, लेकिन मौजूदा समय में चुनाव आयोग भाजपा के लिए काम कर रहा है। दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहे। भाजपा ने दिल्ली में पैसे, सामान बाटे। झुग्गियों में जाकर लोगों को परेशान किया।

आतिशी ने कहा कि सोमवार को शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद साइलेंस पीरियड की शुरुआत हो गई, लेकिन भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी की टीम जेजे क्लस्टर में घूम रहे थे। उनकी तस्वीर व दूसरी जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर और डीसीपी को दी गई लेकिन संबंधित व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। एक दूसरी गाड़ी में रमेश बिधूड़ी के लोग नव जीवन कैंप और नेहरू कैंप की झुग्गियों के आसपास घूम रहे थे। इनकी जीपीएस टैग वाली तस्वीरें हैं।

आतिशी ने कहा कि हमने इस लोकेशन पर चुनाव आयोग को बुलाया। रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की। फ्लाइंग स्क्वॉड और पुलिस को भी बुलाया, लेकिन जब वहां एसएचओ पहुंचे, तो संबंधित व्यक्ति वहां आसानी से चला गया। वहीं पुलिस ने दो अन्य लोगों के साथ मारपीट की। उन लड़कों को बिना किसी शिकायत या एफआईआर के रात 1 से सुबह 6 तक पुलिस थाने में रखा गया।

आतिशी ने कहा कि उनके ऊपर एफआईआर की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयुक्त राजीव कुमार निष्पक्ष कुछ नहीं कर रहे। उनसे मिलने का समय मांगा गया लेकिन कोई मदद नहीं मिली। वहीं वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले कई दिनों से हमें सूचना मिल रही थी कि मेरे विधानसभा क्षेत्र राजेंद्र नगर में लोगों को पैसे, साड़ी और शॉल बांटे जा रहे हैं। हमने चुनाव आयोग और पुलिस से इसकी कई बार शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

Search

Archives