कोरबा। छत्तीसगढ़िहा क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरी को मंगलवार को सत्र न्यायाधीश से जमानत मिल गई है। मिरी को जमानत मिलते ही उनके समर्थकों में हर्ष की लहर है।
बताते चले कि बलौदा बाजार अग्निकांड में 70 दिनों से जेल में बंद था। उन्होंने जमानत के लिए सत्र न्यायाधीश अर्जी दाखिल की थी। उनके वकील के प्रस्तुत दस्तवेजों का परीक्षण के बाद जज ने दिलीप मिरी को जमानत दे दी है।