बछवाड़ा (बेगूसराय)। बेगूसराय में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर में कार चालक हरिओम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना झमटिया मल्लिक ढाला के समीप हुई। स्थानीय लोगों ने चालक को गाड़ी से बाहर निकाला और उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
बेगूसराय में थाना क्षेत्र के झमटिया मल्लिक ढाला के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार कार एवं ट्रक की टक्कर में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक की पहचान समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बसढ़िया निवासी रंजीत महतो के 25 वर्षीय पुत्र हरिओम कुमार के रूप में हुई।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय ग्रामीण छोटू कुमार ने बताया कि तेघड़ा से दलसिंहसराय की ओर जा रहे कंटेनर ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गई। दुर्घटना के बाद कार चालक गाड़ी में फंस गया।
स्थानीय लोगों ने गाड़ी का दरवाजा तोड़कर चालक को गाड़ी से बाहर निकाला एवं उपचार के लिए गोधना स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। घटना की सूचना के बाद थाना अध्यक्ष विवेक भारती घटनास्थल पर पहुंचे एवं दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर जांच पड़ताल में जुट गए।