Home » शिक्षक ने छात्रा को भेजा अश्लील मैसेज, परिजनों ने बीईओ से की शिकायत
छत्तीसगढ़

शिक्षक ने छात्रा को भेजा अश्लील मैसेज, परिजनों ने बीईओ से की शिकायत

बिलासपुर। छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक ने छात्रा को फिर अश्लील मैसेज भेजा है। परिजनों ने बीईओ से मामले की शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि शिक्षक कमलेश साहू पहले भी बैड टच के मामले में जेल जा चुका है।

जानकारी के मुताबिक, बिल्हा के शिक्षक कमलेश साहू पर 8वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप छात्रा की मां ने लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत बिल्हा बीईओ से की है। शिकायत में बताया गया है कि बेटी का फोन चेक करने पर आपत्तिजनक मैसेज मिले हैं। इससे परिवार में तनाव है। बता दें कि शिक्षक कमलेश साहू पहले भी बैड टच के मामले में जेल जा चुका है। मंगला पासीद स्कूल में 6वीं और 8वीं की छात्राओं ने शिकायत की थी। इस पर पुलिस जांच के बाद पहले उसे गिरफ्तार किया गया था। अब दोबारा अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। छात्रों के परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Search

Archives