Home » वार्ड 6 के बाद 26 में निर्दलीय पार्षद का पोस्टर फाड़ने की घटना
छत्तीसगढ़

वार्ड 6 के बाद 26 में निर्दलीय पार्षद का पोस्टर फाड़ने की घटना

समर्थकों ने कहा विरोधी लोकप्रियता से घबराए हुए हैं

कोरबा। नगर निगम चुनाव समय रोचक होते जा रहा है। इसके साथ ही कई वार्डो में विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। वार्ड 6 पुरानी बस्ती में पोस्टर फाड़ने की घटना के बाद एक बार फिर वार्ड 26 में निर्दलीय पार्षद के पोस्टर को फाड़ने की घटना सामने आई है। वार्ड 6 में निर्दलीय प्रत्याशी संजय सिंह भंडारी बैट छाप से पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं वार्ड 26 में निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान (टॉर्च छाप) को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वे दो बार वार्ड से पार्षद चुने गए। इस बार हेट्रिक होने की पूरी संभावना हैं।

समर्थकों का कहना है कि विरोधी अब्दुल रहमान की बढ़ती लोकप्रियता से घबराए हुए हैं, इसलिए इस तरह की ओछी हरकतें कर रहे हैं। हालांकि, वे यह भूल रहे हैं कि पोस्टर फाड़ने से विचारधारा नहीं मिटती और न ही जनता के दिलों में बसे नेता के प्रति समर्थन कम होता है। समर्थकों ने बताया कि वार्ड 26 के कई इलाकों में टॉर्च छाप के पोस्टर फटे हुए मिले हैं। इससे यह साफ हो गया है कि विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है। पोस्टर-बैनर फाड़कर विरोधी यह समझ रहे हैं कि वे अब्दुल रहमान के प्रचार को कमजोर कर देंगे, लेकिन वे यह भूल रहे हैं कि असली पोस्टर तो जनता के दिलों में लगा होता है। जिसे हटाना किसी के बस की बात नहीं।

Search

Archives