Home » घर का ताला तोड़कर 85 हजार की चोरी, आरोपी हुआ गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

घर का ताला तोड़कर 85 हजार की चोरी, आरोपी हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर। चकरभाठा थाना पुलिस ने घर में सेंधमारी कर 85 हजार नगद, मोबाईल और सोने की बाली चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चोरी के पैसे से अपने डीजल ऑटो की किस्त चुकाने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाईल और ऑटो जप्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 07 चकरभाठा निवासी गुलशन जैसवानी ने 10 जुलाई 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात चोर ने उसके घर के दरवाजे और आलमारी का ताला तोड़कर 85 हजार नगद, एक सोने की बाली और एक रियलमी मोबाईल चोरी कर लिया है। पुंलिस को जांच के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि अचानकपुर वार्ड क्रमांक 5 निवासी संजय नेताम संदेहास्पद गतिविधियों में शामिल है। पुलिस ने संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि चोरी के पैसे से उसने अपने मैजिक ऑटो की किस्त भरी और चोरी का मोबाईल अपने उपयोग में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का मोबाईल और एक डीजल ऑटो जप्त कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।

Search

Archives