कोरबा। कोरबा-तिरूवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस 10 दिन के लिए रद्द रहेगी। सिकंदराबाद रेल मंडल के खम्मन स्टेशन में तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चलेगा जिसके चलते ट्रेन को 10 से 19 फरवरी तक रद्द किया है।
रेलवे के अनुसार तिरूवनंतपुरम उत्तर से चलने वाली तिरूवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 22648) 10, 13 और 17 फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं कोरबा से चलने वाली कोरबा-तिरूवनंतपुरम एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 22647) 12, 15 और 19 फरवरी को रद्द रहेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन में निर्माण कार्य 10 से 20 फरवरी तक चलेगा। इसके अलावा संबलपुर रेलवे स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के कारण 5 फरवरी से 30 अप्रैल तक कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।
ये ट्रेनें सरला जंक्शन-संबलपुर सिटी होकर चलेंगी। इनमें भुवनेश्वर-मुंबई, पुरी-मुंबई, पुरी-जोधपुर, पुरी-लालगढ़ और विशाखापटनम-अमृतसर रूट की प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।