Home » आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : 1.56 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त, चुनाव में खपाने की थी तैयारी, एक आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : 1.56 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त, चुनाव में खपाने की थी तैयारी, एक आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा।  आबकारी विभाग ने अवैध शराब के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने एक घर से 1.56 लाख रूपए कीमत के शराब को जब्त किया है। ये शराब एमपी में निर्मित है, जिसे यहां लाया लाया गया था। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे जेल भेज दिया गया है। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त प्रमोद कुमार नेताम ने बताया कि जिले में पंचायत व निकाय चुनाव को आचार संहिता लागू है।

इस दौरान अवैध शराब खपाए जाने की शिकायत मिल रही है। मुखबिर से सूचना मिली कि  करही वार्ड नं 12 में सनत खरे के रिहायशी मकान में शराब रखा हुआ है। मौके पर जाकर मकान की  तलाशी की गई। जांच तलाशी के दौरान सनत खरे के घर से 1200 नग पाव प्रत्येक 180 ml -180ml भरी विदेशी शराब गोवा स्पेशल ,नान ड्यूटी पेड मध्यप्रदेश निर्मित कुल मात्रा 216 लीटर विदेशी गोवा स्पेशल शराब बरामद की गई।

मौके पर बरामद शराब को जांच उपरांत सील बंद कर कब्जा में लिया गया है। आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ विधिवत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार कर रिमांड मे लिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जिला आबकारी विभाग ने आमजन को अवैध शराब संग्रहण व बेचने संबध मे शिकायत के लिए कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त -बेमेतरा के  फोन नंबर 7803036415 पर संपर्क करके शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।

Search

Archives