बिलासपुर। भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी के खिलाफ हाईकोर्ट ने संशोधित याचिका मंजूर कर ली है। पूजा विधानी के ओबीसी प्रमाण पत्र पर आपत्ति की गई है। बसपा प्रत्याशी आकाश मौर्य ने कोर्ट में संशोधित याचिका दायर कर आपत्ति जाहिर की है।
बता दें कि लिपिकीय त्रुटि के कारण याचिकाकर्ता को पहले याचिका वापस लेनी पड़ी थी। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता को दुबारा याचिका दायर करने का लिबर्टी दिया था। अब रिटर्निंग ऑफिसर को पक्षकार बनाकर दोबारा याचिका पेश की गई है। अब आगामी 10 फरवरी को कोर्ट में सुनवाई तय की गई है। वहीं 11 फरवरी को मेयर चुनाव के लिए मतदान की तिथि पहले से तय है।