Home » दूध का टैंकर पलटने से दो लोगों की मौत
देश

दूध का टैंकर पलटने से दो लोगों की मौत

बेंगलुरु। उत्तानपल्ली के पास सडक़ किनारे दूध से भरा एक टैंकर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। बेंगलुरु से केरल 28,000 लीटर दूध लेकर जा रही लॉरी को नीलगिरी जिले के गुडालुर निवासी राजेश कुमार (32) चला रहा था। लॉरी में उसके साथ अरुल (27) भी सवार था। शुक्रवार सुबह उत्तानपल्ली के पास कराडीकुट्टई इलाके में एक लॉरी सडक़ किनारे पलट गई, जब चालक ने नियंत्रण खो दिया। हादसे में राजेश कुमार और अरुल की मौके पर ही मौत हो गई। क्षतिग्रस्त टैंकर से दूध सडक़ पर बह गया। उत्तानपल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए होसुर सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Search

Archives