फरीदाबाद। फरीदाबाद में एकतरफा प्यार का मामला सामने आया है। एक युवक ने महिला की चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।
यह घटना 6 फरवरी की है, लेकिन महिला ने शुक्रवार रात दम तोड़ दिया। आरोपित महिला का पड़ोसी था और दो साल से उसे परेशान कर रहा था। लेकिन उसने पुलिस को शिकायत तक नहीं दी। यदि शिकायत कर देती तो शायद महिला आज जिंदा होती। अब पड़ोसी भी इसी बात का मलाल कर रहे हैं कि महिला आरोपित की हरकतों को नजरअंदाज कर रही थी। सोच रही थी कि शायद अपने आप सुधर जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हाउस कीपिंग का काम करती थी महिला
थाना सूरजकुंड में मेहतरू डेरा, लकड़पुर में रहने वाले स्नेह अर्पित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मामी अनीता पड़ोस में रहती थी। वह मानव रचना विश्वविद्यालय में हाउस कीपिंग में काम करती थी। कई साल पहले मामा की मौत हो गई थी।