कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन दिमाग की सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। ये हमारे शरीर में डोपामाइन के लेवल को भी ठीक करता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कॉफ़ी का सेवन हर किसी के लिए सही नहीं है। दरअसल, कुछ लोगों के लिए इसका सेवन जहर के सामान हो सकता है। आइए जानते हैं किन लोगों को इस पेय से दूरी बना लेना चाहिए।
- ऑस्टियोपोरोसिस: अगर आपकी हड्डियां कमजोर हैं और आप कॉफी पी रहे हैं तो इससे आपकी हड्डियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। जब हड्डियां कमजोर होने लगती हैं तो उस स्थिति को ऑस्टियोपोरोसिस कहते हैं। इसमें बोन डेंसिटी कम होने लगती है, जिससे हड्डियों के फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ जाता है। कॉफी पीने से हड्डियों पर पर नेगेटिव असर पड़ता है।
- ब्लड प्रेशर के मरीज : हाई बीपी से ग्रसित मरीजों को भूलकर भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए। अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए उन्हें कॉफी से दूरी बनानी चाहिए। इसके सेवन से आपकी नींद पर असर पड़ सकता है। साथ ही इस वजह से इनसोमनिया का खतरा भी बढ़ जाता है। नींद नहीं आने से दिल की बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है।
- प्रेगनेंसी के दौरान सेवन से बचें- प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को कॉफी नहीं पीने की सलाह दी जाती है। हालांकि आप कम मात्रा में इसका सेवन कर सकते हैं, लेकिन ऐसे समय में एक बार से ज्यादा कॉफी पीना आपके साथ-साथ आपके बच्चे के लिए भी सही नहीं है। प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा कॉफी पीने से बीपी भी बढ़ सकता है।
- एंग्जायटी डिसऑर्डर से पीड़ित: अगर आप एंग्जायटी डिसऑर्डर से पीड़ित हैं तो कॉफी का सेवन न के बराबर करें। ज्यादा कॉफी पीने से सेहत से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जिनमें पैनिक अटैक भी शामिल है।