Home » जहरीली शराब पीने से 7 की मौत, 4 की हालत गंभीर, सरपंच का दावा- 9 की गई जान
बिलासपुर

जहरीली शराब पीने से 7 की मौत, 4 की हालत गंभीर, सरपंच का दावा- 9 की गई जान

बिलासपुर। पिछले चार दिन में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो हुई है, जबकि चार अन्य की हालत गंभीर है। उनका सिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना कोनी के लोफंदी में हुई। मरने वालों में गांव के सरपंच का भाई भी शामिल है। अधिकारियों ने कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। वहीं गांव के मुखिया ने आरोप लगाया कि सभी की मौत अवैध तरीके से बेची जा रही शराब को पीने से हुई है।

एक आधिकारिक ने कहा कि जानकारी मिली थी कि कोनी थानाक्षेत्र के लोफंदी गांव में लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की टीम वहां पहुंची थी। मौके पर पहुंची टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों से पूछताछ व जांच-पड़ताल के बाद यह बात सामने आई कि लोफंदी में रहने वाले श्रवण देवांगन के घर पर तीन फरवरी से छह फरवरी के बीच वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें गांव के लोगों को आमंत्रित किया गया था।

पुलिस के अनुसार ग्रामीणों से पूछताछ में यह भी पता चला कि पिछले चार-पांच दिनों में गांव के कन्हैयालाल पटेल (60), शत्रुहन देवांगन (40), बलदेव पटेल (52), कोमल प्रसाद लहरे (56), रामूराम सुनहले (59), कुन्नू देवांगन (35) और देव कुमार पटेल (45) की मौत हुई है, वहीं कुछ व्यक्ति की हालत खराब होने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जांच में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम- अधिकारियों ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर निगम की टीम ने विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया है, जिसमे घर-घर जाकर सघन अभियान चलाकर लोगों की जांच की जा रही है। गांव के सरपंच रामाधार सुनहले ने कहा कि मौतों का निमंत्रण से कोई लेना-देना नहीं है, मृतक शराब पीने के आदी थे। रामाधार ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों में गांव में कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी ह, वे सभी शराब के आदी थे और जहां से भी उन्हें देशी शराब मिलती पी लेते थे।

विपक्ष ने सरकार को घेरा- अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है और लोग इसका शिकार हो रहे हैं। लोग नकली शराब पीने से अपनी जान गवां रहे हैं , शासन-प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

Search

Archives