बिलासपुर। जिले के ग्राम लोफंदी में 7 से 8 व्यक्तियों की मौत होने की प्राथमिक सूचना प्राप्त हुई, जिस पर जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया और घटना की जांच हेतु प्रशासन एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
जांच-पड़ताल में यह तथ्य प्रकाश में आया कि ग्राम लोफंदी के रहवासी श्रवण देवांगन के घर पर वैवाहिक कार्यक्रम 3 फरवरी से 6 फरवरी के बीच आयोजित हुआ, जिसमें ग्राम के ग्रामीणों को सामूहिक भोज में आमंत्रित किया गया था। ग्रामीणों से पूछताछ में यह भी पता चला कि पिछले 4-5 दिवसों में गांव के कुछ ग्रामीणों की मौत हुई है एवं कुछ व्यक्ति इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती हैं।
मृतक ग्रामीणों के मृत्यु पूर्व लक्षण पूछे जाने पर ग्रामीणों द्वारा पेट दर्द, उल्टी, चक्कर आना, सुस्ती इत्यादि बताया गया। ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि मृतक ग्रामीणों में से एक ग्रामीण की मृत्यु सर्पदंश से हुई है। मृतकों में से कुछ ग्रामीणों का पहले से बीमार होना भी बताया गया।
मृतक ग्रामीणों का व्यौरा निम्नानुसार हैः
कन्हैयालाल पटेल पिता चैतराम पटेल उम्र 60 वर्ष
शत्रुहन देवांगन पिता महेत्तर देवांगन उम्र 40 वर्ष
बलदेव पटेल पिता छेदीलाल पटेल उम्र 52 वर्ष
कोमल प्रसाद लहरे पिता गया राम लहरे उम्र 56 वर्ष
रामूराम सुनहले पिता बबईस सुनहले उम्र 59 वर्ष
कुन्नू देवांगन (नान्हु) पिता बाबा देवांगन उम्र 35 वर्ष
देव कुमार पटेल पिता चैतराम पटेल उम्र 45 वर्ष
वर्तमान में पूरे ग्राम में स्वास्थ्य विभाग.खाद्य सुरक्षा विभाग, मितानिनों एवं नगर निगम की एमएमयू यूनिट द्वारा विशेष स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया है, जिसमें उनके द्वारा डोर टू डोर सघन अभियान चलाकर जांच की जा रही है।