Home » विदेशी युवक सहित कईयों को लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

विदेशी युवक सहित कईयों को लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

खंडवा ।  पर्वों के दौरान भीड़भाड़ वाली जगहों पर चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का रेलवे पुलिस ने  भंडाफोड़ किया है।  नर्मदा जयंती जैसे भीड़भाड़ वाले पर्वों के दौरान वारदात करने वाली महाराष्ट्र के नंदूरबार की एक चोर गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। इस गैंग से पुलिस ने बड़ी मात्रा में चोरी का माल जब्त किया है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

बीते दिनों जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में दर्शन करने आए इजरायल के दो नागरिकों के साथ इस गैंग ने बैग छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। बैग में उनके पासपोर्ट, विदेशी मुद्रा सहित अन्य सामान थे। इसके अलावा भी इस गैंग ने भीड़ का फायदा उठाकर कई अन्य वारदात की थीं। इन घटनाओं के बाद खंडवा जिले के पुलिस अधिकारियों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का दबाव बढ़ गया था।

इधर, इजरायली नागरिक ने अपने दूतावास दिल्ली तक इस मामले की जानकारी पहुंचाई थी। इसके बाद पुलिस ने चोरों के खिलाफ विशेष टीमें गठित कीं और अब यह गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गई। नर्मदा जयंती के दिन जिले में कुल 5 स्थानों पर अज्ञात चोरों द्वारा अलग-अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था, जिन्हें लेकर भी पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की है।

रेल पुलिस ने पकड़ी महाराष्ट्रीयन चोर गैंग- यह गैंग पर्वों के दौरान भीड़ में चोरी की वारदात कर रही थी। वहीं, ट्रेनों में भी भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों को निशाना बना रही थी। इस दौरान रेल पुलिस की भुसावल टीम ने इस गैंग को ट्रेन में चोरी करते हुए पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ओंकारेश्वर की वारदातों को भी कबूल कर लिया। इस सफलता पर खंडवा एसपी ने आरपीएफ टीम को 8 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इसके बाद खंडवा पुलिस ने भी इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की।

रेल में चोरी करना पड़ा महंगा- रेलवे पुलिस ने चोर गैंग के 4 आरोपियों को ट्रेन में चोरी करते हुए गिरफ्तार किया। इनमें अजय पिता महाराना नायडू (28), अविनाश पिता महाराना नायडू (25), काली पिता कोण्डैया नायडू (29), सभी निवासी नवापुर वाकीपाड़ा, जिला नंदूरबार, महाराष्ट्र और राजा पिता आर. मुम जाधव (26), निवासी कोयला फाटक, उज्जैन शामिल हैं।  इन आरोपियों से पुलिस ने ओंकारेश्वर से चोरी गया काफी सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने इस गैंग से 4 मोबाइल सहित कुल 1 लाख 30 हजार रुपए का चोरी का सामान जब्त किया। इसके बाद थाना मांधाता पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने आरोपियों का 1 दिन का रिमांड भी लिया था। 11 फरवरी को न्यायालय में पेशी के बाद चारों आरोपियों को जिला जेल खंडवा भेज दिया गया।

Search

Archives