गोहाना। सोनीपत के गोहाना में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया गया कि चोरी करने के लिए एक चोर शोरूम में घुस गया, लेकिन शटर बंद होने से वह अंदर ही फंस गया। इस बीच वह कई घंटों तक शोरूम में ही फंसा रहा, वहीं सुबह कर्मचारियों ने शोरूम का शटर खोला तो चोर को पकड़ लिया और उसे जंजीरों से बांध दिया।
सोनीपत के गोहाना में मुगलपुरा रोड स्थित एक चोर शोरूम की छत पर छुप कर चोरी की कोशिश करता रहा, लेकिन शटर बंद होने के चलते वह बाहर नहीं निकल सका और अलसुबह तक कई घंटे शोरूम में ही फंसा रहा। वहीं, सुबह शोरूम का शटर खोला गया, तो दुकानदार और स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर जंजीरों से बांध दिया। शोरूम संचालक ने पुलिस को भी सूचना दी। आरोपी को जंजीरों में जकड़ने के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
पहली मंजिल पर है ब्यूटी पार्लर का शोरूम
आदर्श नगर में रहने वाले सतीश कुमार ने मुगलपुरा रोड पर तीन मंजिला शोरूम बना रखा है। भूतल पर वे श्रीकृष्ण कलेक्शन के नाम से कपड़े का शोरूम चलाते हैं। पहली मंजिल पर ब्यूटी पार्लर का शोरूम है। दूसरी मंजिल पर जिम चलाया जा रहा है। शोरूम की पहली व दूसरी मंजिल को किराए पर दिया गया है।