देवास। टोंकखुर्द में हाईवे पर लूट का मामला सामने आया है। देवास जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र में जिओ कंपनी के पेट्रोल पंप पर चार नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चार बदमाश हाथों में पिस्टल लेकर पेट्रोल पंप पर आए और कर्मचारियों से मारपीट कर पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल कलेक्शन के रुपए छीन लिए। साथ ही पेट्रोल पंप के कार्यालय में जाकर भी कैश निकाल लिया। इस दौरान पेट्रोल पंप पर एक ट्रक भी आया, लेकिन चालक बदमाशों के हाथों में पिस्तौल देखकर वाहन लेकर निकल गया। बदमाशों ने पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उनकी जेब में रखे सारे पैसे लेकर वहां से फरार हो गए।