Home » कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो बस से टकराई.. 7 की मौत, सभी दर्री के निवासी
छत्तीसगढ़

कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो बस से टकराई.. 7 की मौत, सभी दर्री के निवासी

कोरबा। प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की बस से टक्कर में कोरबा निवासी 10 लोगों की मौत की खबर है, लेकिन अभी तक 7 मौत की पुष्टि की गई है।

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में पिछली रात करीब 2ः30 बजे यह हादसा हुआ। सभी मृतक बोलेरो में सवार थे, जबकि बस सवार यात्री घायल हुए हैं। इस हादसे के संबंध में मेजा थाना से कोरबा जिला पुलिस को सूचना मिली कि बोलेरो क्रमांक सीजी 11 एमबी 4202 में सवार होकर दर्री थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35 श्याम नगर निवासी ईश्वर प्रसाद जायसवाल पिता बीबी जायसवाल व अन्य लोग महाकुम्भ स्नान के लिए जा रहे थे। जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में सात लोगों के मौत की सूचना दी गई है। एक ही मृतक की पहचान हो पाई है, बाकी की जानकारी समाचार लिखे जाने तक अप्राप्त है। मेजा थाना से कोरबा पुलिस को मिली सूचना के आधार पर ईश्वर प्रसाद जायसवाल के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। हादसे की सूचना मिलने के उपरांत परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Search

Archives