खंडवा। मध्य प्रदेश के पिपलिया खंडवा मार्ग पर ग्राम राजगढ़ के पास एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। दरअसल एक बाइक सवार को बचाने के दौरान बस सड़क से नीचे उतर गई और एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार यात्रियों को चोट नहीं आई है, लेकिन बाइक सवार युवक घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।
गनीमत रही कि हादसे में बस सवार यात्रियों को चोट नहीं आई है। बाइक सवार अर्जुन सिंह घायल हो गया है। पीपलोद थाने की डायल 100 को इस घटना के बारे में सूचना दी गई, फिर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पीपलोद टीआई सुरेंद्र पांडे ने बताया कि हादसा पिपलिया और खंडवा के बीच राजगढ़ ग्राम के पास हुआ। इस मामले को लेकर शुक्रवार रात तक किसी भी पक्ष के द्वारा थाने में शिकायत नहीं की गई थी।