भिवानी। हरियाणा में एक बुजुर्ग अधिवक्ता को 13 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया और उससे 16.26 लाख रुपये ठग लिए गए। ईडी अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों ने उन्हें डराया-धमकाया और गिरफ्तारी का डर दिखाया। साइबर थाना पुलिस ने मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से दो को जेल भेज दिया गया है।
30 जनवरी को आई थी वॉट्सऐप कॉल
साइबर ठगों ने महम रोड निवासी एक बुजुर्ग अधिवक्ता को डिजिटल अरेस्ट किया। पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग अधिवक्ता ने बताया कि 30 जनवरी को उसके पास वॉट्सऐप पर कॉल आया था।