Home » पंचायत भवन में घुसकर रोजगार सहायक के साथ मारपीट, कंप्यूटर में की तोड़फोड़, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मध्यप्रदेश

पंचायत भवन में घुसकर रोजगार सहायक के साथ मारपीट, कंप्यूटर में की तोड़फोड़, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

शहडोल। केशवाही पंचायत भवन के अंदर घुसकर रोजगार सहायक के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। विवाद जमीन में स्टे लगाने को लेकर हुआ है।

जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक शैलेंद्र तिवारी पंचायत भवन में बैठकर अपना कार्य कर रहे थे, तभी गांव के रहने वाले अब्दुल सलीम,अब्दुल हमीद और मोहम्मद फारूक पंचायत भवन में  घुस गए और रोजगार सहायक से कहने लगे कि तुमने हमारे जमीन पर स्टे लगवा दिया है। रोजगार सहायक ने आरोपियों से कहा कि मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और तीनों लोगों ने पंचायत भवन के अंदर घुसकर केशवाही के रोजगार सहायक शैलेंद्र तिवारी के साथ गाली गलौज कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

हो-हल्ला होने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। घटना के समय मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मानने को तैयार नहीं थे और उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट घटना को अंजाम दिया है।

चौकी प्रभारी केशवाही आशीष झारिया ने बताया कि रोजगार सहायक शैलेंद्र तिवारी ने शिकायत दर्ज करवाई है। बताया कि उनके साथ पंचायत भवन के अंदर घुसकर मारपीट की गई एवं शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। पंचायत भवन के अंदर रखे कंप्यूटर, प्रिंटर को आरोपियों ने तोड़ दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Search

Archives