संभल। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाईवे पर गांव सैजना मुस्लिम के पास मंगलवार सुबह छह बजे वाहन का इंतजार कर रहे दंपति और उनकी पांच वर्षीय बेटी को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रौंद दिया, जिससे दंपति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मासूम बच्ची घायल हो गई।
यह हादसा तब हुआ जब यह परिवार गुन्नौर नगर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक परिवार राजस्थान के जयपुर जिले का रहने वाला था और रोजी मजदूरी कर अपना गुजारा करता था।
मृतकों की पहचान राजस्थान के जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र स्थित वागरियों का मोहल्ला नंदपुर सेवा निवासी रामेश्वर (28) और उनकी पत्नी बदामी (25) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय यह परिवार गुन्नौर नगर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था।
बदायूं की तरफ से आ रही बसों ने कुचल दिया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदायूं की ओर से आ रही रोडवेज बस ने दोनों को कुचल दिया, जबकि इस दौरान पांच वर्षीय मासूम कूना मां की गोद से छिटककर दूर जा गिरी और घायल हो गई, जबकि दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई।