Home » दो बच्चों के साथ प्रेमी संग फरार हुई महिला, निराश पति साष्टांग करते पहुंचा एसपी कार्यालय, पुलिस से ये कहा…
मध्यप्रदेश

दो बच्चों के साथ प्रेमी संग फरार हुई महिला, निराश पति साष्टांग करते पहुंचा एसपी कार्यालय, पुलिस से ये कहा…

सागर। प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी की तलाश करने की गुहार युवक ने पुलिस से लगाई है। ऊपर तस्वीर में सड़क पर लोट लगाते हुए दिख रहा शख्स काफी परेशान है, दरअसल उसकी पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। युवक का नाम खुशीराम शर्मा है, पत्नी की तलाश करने की मांग को लेकर खुशीराम सागर एसपी कार्यालय में साष्टांग करते हुए पहुंचा। इस दौरान उसने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर पत्नी और बच्चों को खोजने की गुहार लगाई है।

मामला सागर जिले के जरुआखेड़ा कस्बे के मूडरा गांव है। जहां रहने वाली 25 साल की बसंती कुशवाह उर्फ पूनम पति खुशीराम कुशवाह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील बनाती थी। उसे इंस्ट्राग्राम पर रील बनाने का शौक था और वह इससे फेमस होकर पैसे भी कमाना चाहती थी। इंस्ट्राग्राम पर उसकी पहचान आकाश कुशवाह नाम के युवक के साथ हुई थी। दोनों में खूब बात होती थी, आकाश ने उसे फेमस होने और कमाने का लालच दिया तो वह दो बच्चों को लेकर घर से भाग गई।
खुशीराम कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि  13 फरवरी को उसकी पत्नी बसंती अपने जीजा राकेश पटेल के घर बरोदिया कला जाने की बात कहकर घर से निकली थी। राकेश के घर पहुंचने के बाद वहां कुछ देर रुकी और फिर कहीं चली गई। वह अपने साथ दोनों बच्चों को भी ले गई थी। बसंती का मोबाइल नंबर लगातार बंद आ रहा है। उसका कहीं कुछ पता भी नहीं चल रहा है।  पति ने यह भी बताया कि 13 फरवरी की रात करीब 10 बजे बसंती ने फोन कर बताया था कि वह बीना रेलवे स्टेशन में है। इसके बाद वह अपनी बाइक से स्टेशन पर पहुंचा और उसे तलाशा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला ।
पत्नी की तलाश में भटक रहे पति खुशीराम कुशवाह ने बताया कि बसंती इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी। जहां, उसकी आकाश कुशवाहा नामक युवक से बात होने लगी थी। जानकारी लगने पर उसने बसंती को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। आकाश से बात करने मना करने पर वह घर से भागने की धमकी भी देने लगी थी।  खुशीराम ने आरोप लगाया है कि आकाश कुशवाह ने उसकी पत्नी बसंती को इंस्टाग्राम से लाखों रुपये कमाने का लालच दिया, जिससे बाद वह घर से चली गई। उसकी गुमशुदगी बरोदिया कला चौकी में दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives