Home » अमेरिका के एरिजोना में टकराए दो विमान, 2 लोगों की मौत, अब होगी जांच
दुनिया

अमेरिका के एरिजोना में टकराए दो विमान, 2 लोगों की मौत, अब होगी जांच

एरिजोना। अमेरिका में एक और विमान दुर्घटना हुई है। एपी के मुताबिक, अमेरिका के एरिजोना हवाई अड्डे पर दो छोटे विमानों के बीच हवा में टकराने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने कहा घटना बुधवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) की है। संघीय हवाई-सुरक्षा जांचकर्ताओं ने कहा कि टक्सन के बाहरी इलाके में माराना क्षेत्रीय हवाई अड्डे के पास टकराने पर प्रत्येक विमान में दो लोग सवार थे। माराना पुलिस विभाग ने दुर्घटना पर प्रतिक्रिया के बाद दो मौतों की पुष्टि की।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने अपने जांचकर्ताओं के पहुंचने से पहले प्रारंभिक जानकारी के आधार पर कहा, एक विमान बिना किसी दुर्घटना के उतर गया और दूसरा रनवे के पास जमीन से टकरा गया और उसमें आग लग गई और घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

Search

Archives