Home » चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया निर्णय, भारतीय टीम करेगी गेंदबाजी
खेल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया निर्णय, भारतीय टीम करेगी गेंदबाजी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारत और बांग्लादेश आज आमने-सामने हैं। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उनके लिए सेमीफाइनल में जाने का रास्ता आसान हो जाएगा। इस मैच के दौरान सभी की नजरें भारत के स्टार प्लेयर्स खासकर विराट और रोहित पर होगी। दोनों ही बल्लेबाजों का हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है, ऐसे में इनकी कोशिश होगी कि वो इस मैच में बड़ी पारी खेलकर टूर्नामेंट के पहले मैच में फॉर्म हासिल करें।

Search

Archives