Home » एसजीपी कॉलोनी में महाशिवरात्रि महोत्सव – भव्य पूजा एवं भंडारा
कोरबा

एसजीपी कॉलोनी में महाशिवरात्रि महोत्सव – भव्य पूजा एवं भंडारा

एसजीपी कॉलोनी.  महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एसजीपी कॉलोनी सर्वमंगला नगर, कोरबा (छ.ग.) में भक्तिमय माहौल देखने को  मिलेगा। भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना के साथ भव्य आयोजन एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से शिव अभिषेक, मंत्र जाप, भजन संध्या और आरती का आयोजन किया गया है। मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति और आस्था से सराबोर हो गया है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस महापर्व में सपरिवार शामिल होकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

📅 कार्यक्रम विवरण:

📍 स्थान: एसजीपी कॉलोनी सर्वमंगला नगर, कोरबा (छ.ग.)
📅 तारीख: 26 फरवरी 2025 (बुधवार)
समय: दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक
🍛 विशेष:  भंडारा

Tags

Search

Archives