Home » पति पत्नी ने पी महुआ शराब, फिर कुल्हाड़ी से प्रहार कर ले ली पत्नी की जान, आरोपी फरार
छत्तीसगढ़

पति पत्नी ने पी महुआ शराब, फिर कुल्हाड़ी से प्रहार कर ले ली पत्नी की जान, आरोपी फरार

कोरबा। जिले के कोरबी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुलहरीया बगबुड़ी पारा में पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पति फरार है। पुलिस टीम मामले की विवेचना करते आरोपित की तलाश में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खुलहरीया बगबुड़ी पारा में 21 फरवरी की रात तकरीबन 11 बजे 55 वर्षीय दशमतिया आयम पति महासिंह दोनों ने एक साथ महुआ शराब का सेवन किया। शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपित महासिंह ने अपनी पत्नी दशमतिया बाई के ऊपर टंगिया से प्राण घातक हमला कर दिया। धारदार हथियार से लगातार कई वार करने से महिला की गर्दन सिर, चेहरा, हाथ, कंधा व जबड़े में गहरे ज़ख्म के निशान पाए गए हैं।

रक्तरंजित लाश घर के आंगन में होने कि सूचना कोरबी चौकी पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है, वहीं हत्या के आरोपित महासिंह की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।

Search

Archives