कोरबा। सीएसईबी चौक के पास हादसा हो गया। यहां 108 एंबुलेंस से बाइक सवार दो नाबालिग टकरा गए। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना सीएसईबी चौक के पास की है। जहां रविवार की दोपहर बाइक सवार दो नाबालिग 108 संजीवनी एक्सप्रेस के एंबुलेंस से जा टकराए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उसी एंबुलेंस के जरिए दोनों नाबालिगों को अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों नाबालिग की पहचान अमर और अनुज शर्मा के रूप में हुई जो कि आईटीआई कॉलोनी के निवासी बताए जा रहे हैं।