Home » पटना में भीषण हादसा, टक्कर के बाद तालाब में गिरे ट्रक और टेंपो, चालक समेत सात की मौत
बिहार

पटना में भीषण हादसा, टक्कर के बाद तालाब में गिरे ट्रक और टेंपो, चालक समेत सात की मौत

मसौढ़ी। पटना के मसौढ़ी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। नौबतपुर सड़क मार्ग स्थित थाना के नूरा व खरांट के बीच धनीचक मोड़ के पास रविवार की रात बालू लदे एक ट्रक और एक टेंपों के बीच हुई टक्कर के बाद दोनों वाहन पास के तालाब में जा गिरे।

इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी से सात लोगों का शव बरामद किया। फिलहाल शवों की तलाश जारी है। पांच शव की पहचान हो गई है। अन्य दो शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा था।

Search

Archives