कोरबा। कुसमुंडा के आदर्श नगर कॉलोनी में एम 1194 में रहने वाले दिनेश नामक युवक परिवार के साथ निवास करता है। वह बीते कुछ दिनों से विवाह कार्यक्रम में शामिल होने परिवार सहित गया हुआ है।
उसने घर की देखने की जिम्मेदारी अपने परिचित आईएस राजपूत को दी थी। प्रतिदिन की तरह शनिवार देर शाम आवास पहुंचे। वह बिजली का स्विच ऑन कर आवास में ताला जड़कर घर लौट गए। रविवार की सुबह कॉलोनी वासियों की नींद खुली तो उनकी नजर आवास से निकल रहे धुएं पर पड़ी। कॉलोनी वालों ने आवास में आग लगने की आशंका पर एसईसीएल के दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी नफीस सीनियर ओवरमैन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जायजा लिया तो आग बुझ चुकी थी। आग की तपिश महसूस हो रही थी, लेकिन आवास के भीतर धुंआ भरा हुआ था। दमकल कर्मचारी श्याम सुंदर जीवन लाल ने पानी का छिड़काव किया, तब जाकर कहीं लोग भीतर पहुंचे। उन्होंने आवास के भीतर जाकर देखा तो पूरा माजरा साफ हो गया।
दरअसल रात 11ः00 बजे के बाद चोरों ने बंद पड़े आवास में सेंधमारी कर भीतर पहुंचे। चोरों ने मकान में कीमती सामानों की खोजबीन की, लेकिन चोरों को कुछ खास हाथ नहीं लगा। वे कमरे में आग लगाकर भाग निकले। आग धीरे-धीरे सभी कमरों में पहुंच चुकी थी, जिसकी जानकारी कॉलोनी वासियों ने दिनेश को दी। इस तरह पता चला कि आवास में कीमती जेवर तो नहीं थे, लेकिन पति-पत्नी के जरूरी दस्तावेज के अलावा कुछ सामान जलकर राख हो गए। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई। इसके बावजूद पुलिस घटना की गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की खोजबीन में छूट गई है। एसईसीएल कॉलोनी होते हुए भी कैमरे की व्यवस्था नहीं की गई है, जिसे लेकर कॉलोनी वासियों मैं नाराजगी देखी जा रही है।