हरदा । हरदा पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यों में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनसे हरदा में रिटायर्ड बिजली कर्मचारी से लूटे गए 2.50 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने मध्य प्रदेश के कई जिलों, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम- हरदा के शुक्ला कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय सुखराम बिल्लोरे ने मुख्य स्टेट बैंक शाखा से अपने बच्चों के इलाज और घर की जरूरतों के लिए ढाई लाख रुपये निकाले थे। जब वे बाइक से घर जा रहे थे, तभी दो बदमाशों ने उन्हें रुपयों के गिरने का बहाना बनाकर उनके बैग से रकम लूट ली। इस घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी पर पहले 10 हजार और फिर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
ऐसे पकड़े गए आरोपी- पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें बनाई। घटना स्थल के CCTV फुटेज की गहन जांच की गई। सुरागों के आधार पर सायबर सेल की सहायता से खंडवा और कटनी रेलवे स्टेशन के पास के एक मकान से आंध्रप्रदेश निवासी गोडडेटी सलमा, छल्ला प्रभुदास, पेटला सरेश कुमार और डी भावेष को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने न केवल हरदा बल्कि देश के कई अन्य राज्यों में भी लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात कही।
लूटी गई रकम बरामद- पुलिस ने आरोपियों से रिटायर्ड कर्मचारी से लूटी गई पूरी रकम 2 लाख 50 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से कई लूट के मामलों का खुलासा हो सकेगा।