Home » नक्सलियों ने बीयर बॉटल में लगा रखा था आईईडी, जवानों ने बरामद कर किया नष्ट
छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने बीयर बॉटल में लगा रखा था आईईडी, जवानों ने बरामद कर किया नष्ट

बीजापुर के गंगालुर इलाके में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया है। नक्सलियों द्वारा जवानों नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाये गए आईईडी को बरामद उसे निष्क्रिय कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगालुर थाना क्षेत्र के पीडिया कैम्प से सीआरपीएफ 85 एवं 199 वाहिनी की टीम आरओपी व डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ टीम द्वारा पीडिया कैम्प से 2 किमी की दूरी पर पीडिया व मुतवेंडी के बीच कच्चे रास्ते से करीब सौ मीटर अंदर जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से बीयर बॉटल में प्रेशर आईईडी प्लांट कर रखा था। जिसे सीआरपीएफ टीम द्वारा नक्सलियों के नापाक मंसूबो को विफल करते हुए मौके पर ही बरामद आईईडी को नष्ट कर दिया।

Search

Archives