Home » जहर का सेवन कर किशोरी ने दी जान, कारण का नहीं चल सका पता, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़

जहर का सेवन कर किशोरी ने दी जान, कारण का नहीं चल सका पता, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा। जिले के रीवाबहार सुपातराई गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी ने जहर का सेवन कर अपनी जान दे दी। कक्षा 12वीं की छात्रा सुमन कंवर ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया इसका पता नहीं चल सका है। सुमन ने जिस वक्त जहर का सेवन किया उस वक्त घर पर वो और उसका छोटा भाई मौजूद था। माता, पिता और बड़ा भाई अपने काम पर चले गए थे। परिजन जब घर लौटे तो जहर सेवन की जानकारी हुई। परिजन किशोरी को जिला अस्पताल ला रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सुमन के विवाह के लिए रिश्ता आया था, लेकिन नाबालिग होने के कारण परिजनों ने मना कर दिया था। इस दौरान सुमन लड़के से फोन पर बात किया करती थी। घर वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो बातचीत करना बंद करवा दिया था। सिविल लाईन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Search

Archives