सिरसा। हरियाणा के सिरसा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के गांव झोरड़नाली में चाय बनाने को लेकर हुए विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने आरोपित पति राजेश नायक को घटनास्थल से गिरफ्तार कर मृतका अंजू के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
कैटरिंग का काम करता था आरोपी
आरोपित घटना के बाद पत्नी के शव के पास बैठकर पुलिस के समक्ष बार-बार एक ही बात दोहरा रहा है कि उससे गलती हो गई। गांव के सरपंच विजय कुमार ने बताया कि गांव निवासी राजेश नायक शादियों में कैटरिंग का काम करता है।