कोरबा। भुलसीडीह गांव में रहने वाले एसईसीएल कर्मचारी सुरेश निषाद के साथ 10-12 लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। बंधक बनाने के साथ 20 हजार वसूल कर लिए। दो बाइक में टक्कर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित पक्ष ने अब अधिकारियों की जानकारी में इस बात को लाया है और कार्रवाई की मांग की है।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कुसमुंडा परियोजना में कार्यरत व्यक्ति सुरेश निशांद जिसके साथ कई लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। बुरी तरह से लात घूंसे चलाए जाने से सुरेश को काफी चोटें आई। पिछली रात दर्द बढ़ने पर उसने इस बारे में अपने परिवार के लोगों को पूरी बात बताई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित के जीजा दिलीप निषाद ने बताया सुरेश निषाद उसका साला है और मूलतःछाल का रहने वाला है भुलसीडीह में उसके साथ रहता है उसके पिता की मौत के बाद उसकी नौकरी SECL में लगी है और पिछले एक साल से कार्यरत है।
पंचायत चुनाव में वोटिंग के लिये वो छाल गया हुआ था, बीती रात बाइक से वापस भुलसीडीह आ रहा था। करतला थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर एक्सीडेंट हो गया। ये बाइक पर अकेले था और सामने से आ रही बाइक में एक युवक और युवती थे। दोनों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गया, जिसके बाद युवक-युवती ने फोन कर अपने लोगों को बुलवाया और सुरेश की जमकर पिटाई करवा दी। इतना ही नहीं लात घूंसो से लगभग 10 लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
उसके मोबाइल से गाड़ी बनवाने 10 हजार फोन पे कर लिया । वहीं इलाज करने के लिए 10 हजार अलग से ले लिया गया। उन्होंने सुरेश की बाइक को लूट लिया और कहा कि जब तक युवक और युवती का इलाज ठीक से नहीं होगा और उसके लिए पैसे नहीं देगा तब तक बाइक नहीं मिलेगा। डरा सहमा किसी तरह लिफ्ट मांग कर वह घर पहुंचा और आप बीती बताया। देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
परिजनों ने बताया कि घटना को अंजाम देने में 10 से 12 लोग शामिल रहे जिसे संबंधित पक्ष के द्वारा बुलवाया गया था। उनकी पहचान करते हुए पुलिस को आवश्यक कार्यवाही करना चाहिए। वहीं घायल युवक के परिजनों ने फोन पर इसकी जानकारी करतला थाना प्रभारी को दी है।