कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना-चौकी क्षेत्र अंतर्गत होटल, लॉज, फेरी करने वाले, किराएदारों और संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी देने संबंधित थाना चौकी में देनें का अभियान सजग कोरबा के तहत चलाया जा रहा है।
जिला कोरबा औद्योगिक क्षेत्र है समय समय पर पुलिस टीम के द्वारा किराएदारों, फेरी वालों, होटल, लॉज संचालकों को पुलिस चेकिंग के दौरान स्पष्ट हिदायत दिया गया है कि मकान किराया में देने वाले मकान मालिको, होटल, लॉज में रुकने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर थाने में विधिवत तरीके से दिया जाए और अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मकान किराया, होटल लॉज में रुका हो उसकी जानकारी भी तुरंत नजदीकी थाने में दिया जाए।
जिला कोरबा में स्थानीय व्यक्तियो के साथ साथ बाहरी व्यक्ति जो यहां आकर मकान किराये में लेकर यहां पर उघोग, व्यवसाय, फेरीवाले आदि में काम कर जीवनयापन करते है संबंधित किरायेदारो के मकान मालिकों को उनके किरायेदारो की सूची, नाम पता, मूल निवास की जानकारी,मोबाईल नंबर, आधारकार्ड का नंबर लाकर संबंधित थाना/चौकी में जमा करें ताकि उनका पुलिस वेरिफिकेशन किया जा सकें यदि मकान मालिको के द्वारा अपने किरायेदार की जानकारी संबंधित थाना चौकी में नहीं देने पर भविष्य में यदि कोई किरायेदार किसी अपराध में संलिप्त पाये जाते है तो संबंधित किराएदार के साथ साथ मकान मालिक के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
मकान मालिक के साथ साथ संबंधित किराएदारों का भी दायित्व है कि अपनी विस्तृत जानकारी संबंधित थाना चौकी में अनिवार्य रूप से देवें। जिलेवासियों को सुरक्षा का बोध कराने व कानून व्यवस्था बनाये रखने में क्षेत्र की जनता भी संदिग्ध व्यक्तियों व किराएदारों की जानकारी पुलिस थाना व चौकी में सूचना दे सकते है। कानून व्यवस्था बनाये रखने व कानून की जानकारी की पालन सुनिश्चित कराने जिले के सभी थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने सजग कोरबा के तहत किराएदारों की चेकिंग कर रही है।