Home » लैंड हो रहा था विमान, तभी रनवे पर आ गई दूसरी फ्लाइट, पायलट ने बचाई सैकड़ों लोगों की जान
दुनिया

लैंड हो रहा था विमान, तभी रनवे पर आ गई दूसरी फ्लाइट, पायलट ने बचाई सैकड़ों लोगों की जान

शिकागो। अमेरिका के शिकागो में एक भीषण विमान हादसा होते-होते टल गया। शिकागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान रनवे पर लैंड कर रहा था। वहीं दूसरी तरफ से एक जेट उसी रनवे पर टेक-ऑफ के लिए आगे बढ़ रहा था। साउथवेस्ट एयरलाइंस विमान के पायलट की जैसी ही रनवे पर चल रहे जेट पर नजर पड़ी, उसने विमान को लैंड कराने के बजाय वापस टेक-ऑफ करने का फैसला किया।

पायलट की होशियारी की वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। विमान जब एक बार फिर हवा में उड़ा तो यात्री भी हैरान रह गए। थोड़ी देर के लिए विमान में सवार यात्रियों में खौफ की स्थिति पैदा हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि साउथवेस्ट का विमान सुबह 9 बजे के करीब रनवे के पास पहुंच रहा था, तभी अचानक ऊपर उठ गया। उसी समय एक छोटा विमान रनवे पार कर रहा था।

Search

Archives