राजोरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार दोपहर आतंकियों ने भारतीय सेना की गाड़ी पर फायरिंग कर दी। घटना दोपहर करीब 1 बजे सुंदरबनी इलाके में उस समय हुई, जब भारतीय सेना की 9 JAK राइफल्स की गाड़ी रूटीन गश्त पर थी। फायरिंग में भारतीय सेना के किसी जवान के हताहत होने की अब तक कोई खबर नहीं है।
बता दें कि सुंदरबनी की जंगलों को लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घुसपैठ के सबसे एक्टिव इलाकों में से एक गिना जाता है। यहां अक्सर भारतीय सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ झड़प होती रहती है। फायरिंग की घटना के बाद सुरक्षा बलों की जॉइंट टीमों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
गाड़ी पर की गई दो राउंड फायरिंग- भारतीय सेना की गाड़ी पर हमले के बारे में एक सेना अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे सुंदरबनी-मल्ला रोड पर वाटर टैंक के पास फाल गांव के करीब LoC से सटे जंगल में भारतीय सेना की गाड़ी पर फायरिंग की गई है. गश्ती वाहन 9JAK राइफल्स का था, जिस पर करीब दो राउंड फायरिंग की गई है। अधिकारी ने इस बात की भी पुष्टि की कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल भी भेज दिए गए हैं। पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित करने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
पांडवों के इतिहास से जुड़ा है इलाका- एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुंदरबनी से करीब 6 किलोमीटर दूर जंगल के जिस इलाके में यह हमला हुआ है, उसका इतिहास पांडवों के साथ जुड़ा हुआ है। महाभारत काल में वनवास के दौरान पांडव यहां पहुंचे थे और ऐतिहासिक गंदेह मंदिर का निर्माण किया था।