लातेहार। सड़क हादसे में जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी समेत पुत्र, बहू, तथा चालक घायल हो गए। राज्यसभा सांसद की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया हैं।
यह हादसा झारखंड के लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के हॉटवाग एनएच 75 के खुशबू ढाबा के समीप एक खड़ी ट्रक में कार के टकरा जाने से हुआ। घायलों में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी 65 वर्ष, पुत्र सोमबीत मांझी 42 वर्ष, बहु कृति श्रीवास्तव मांझी 36 वर्ष और चालक भूपेंद्र का नाम शामिल है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।
राज्यसभा सांसद के पुत्र ने बताया की हम महाकुंभ प्रयाग में स्नान कर लौट रहे थे। इसी दौरान होतबाग के समीप नीद आने के कारण कार खड़ी ट्रक से टकरा गई। कार चालक के बदले राज्यसभा सांसद महुआ मांझी के पुत्र चला रहे थे। चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार भगत ने बताया कि राज्यसभा सांसद को बाएं हाथ की कलाई में चोट लगने के कारण फ्रेक्चर हो गया है। हम लोगों ने प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।