Home » सूने मकान का टूटा ताला : अज्ञात चोरों ने आरक्षक के घर में बोला धावा, नगदी समेत लाखों की चोरी
छत्तीसगढ़

सूने मकान का टूटा ताला : अज्ञात चोरों ने आरक्षक के घर में बोला धावा, नगदी समेत लाखों की चोरी

मस्तूरी। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाराघाट में एक सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए नगदी सहित लाखों की चोरी को अंजाम दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पंकज कुमार वस्त्रकार पुलिस विभाग में आरक्षक है, जो जिला मुंगेली में वायरलेस ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है। उनका घर ग्राम पाराघाट में स्थित है। उनके परिवार के सभी सदस्य 24 फरवरी की शाम शादी समारोह में शामिल होने सकरी गए थे। घर में ताला लगा हुआ था। 25 फरवरी की सुबह 9 बजे प्रार्थी के छोटे भाई राहुल वस्त्रकार जब घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे सहित तीन कमरों और आलमारी के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।

चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़कर 65 हजार नगद और करीब 3 लाख के सोने चांंदी के जेवर की चोरी कर ली। चोर जेवरों की रसीद भी अपने साथ ले गए। प्रार्थी की मां परस देवी के कमरे में रखी आलमारी का ताला भी टूटा मिला। आलमारी में रखे दर्जन भर से ज्यादा जेवर साथ ले गए। घर के पीछे 50 मीटर की दूरी पर खेत में एलईडी टीवी को फेंक दिया। प्रार्थी ने मामले की रिपोर्ट मस्तूरी थाना में दर्ज कराई है। पुंलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305, 331 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives