लातेहार। सड़क हादसे में जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी समेत पुत्र,बहु तथा चालक घायल हो गए। राज्यसभा सांसद की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है। घायलों में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी (Mahua Maji Accident) 65 वर्ष, पुत्र सोमबीत मांझी 42 वर्ष, बहू कृति श्रीवास्तव मांझी 36 वर्ष व चालक भूपेंद्र बासकी का नाम शामिल है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस माध्यम से सभी घायलों को सदर अस्पताल लातेहार लाया गया। जहां चिकित्सक डॉक्टर सुनील कुमार भगत के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
राज्यसभा सांसद के पुत्र सोमबीत मांझी ने बताया कि सारा परिवार महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। इसी दौरान होटवाग के समीप कार एक ट्रक में जा टकरा गई। जिससे कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। कार चालक के बदले राज्यसभा सांसद का पुत्र चला रहा था।